रिपोर्टर नरेंद्र कुमार लोकेशन सिकंदरा स्लग विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत बीसलपुर में हुआ आयोजन एंकर सिकंदरा कानपुर देहात के विका...
Read moreझारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट साल 2024 के जश्न में डूबा गिरिडीह, लेकिन शराब और कबाब से दूर पूजा अर्चना कर युवाओं ने शुरू किया न...
Read moreझारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट भाकपा माले की जीबी मीटिंग 7 जनवरी को। 16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय। 16...
Read moreबुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जि...
Read moreजानवरों को चराने गए लग भग 18 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत मौत के बाद परिजनों सहित गाव के लोगों में दिख रहा आक्रोश वही मृतक क...
Read moreरिपोर्टर नरेंद्र कुमार लोकेशन सिकंदरा
स्लग विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत बीसलपुर में हुआ आयोजन
एंकर सिकंदरा कानपुर देहात के विकासखंड संदलपुर क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदलपुर राहुल तिवारी उर्फ मीनू तिवारी ने लोगों को केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया वहीं ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया बताते चलें कि ग्राम प्रधान मुलायम सिंह पाल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प योजना यात्रा कि जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके यह योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समय बध तरीके से पहुंचे इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभिन्न विभागों सेअधिकारी वा कर्मचारी ने स्टार लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा गांव से शहर तक को समान विकास की रफ्तार दी जाए उन्होंने पक्का मकान जल नल योजना कनेक्शन बिजली कनेक्शन पीएम किसान सम्मन निधि जनधन खाता खुलवाए पीएम फसल योजना उज्ज्वला योजना इतिहास के तहत मिलने वाले लाभ का उल्लेख किया कहा कि देशभर के गांव सैकड़ो परिवारों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाना ना पड़े गांव के एक ही जगह पर सभी सुविधाओं का लाभ मिले और समस्या का समाधान हो इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार पंचायत सहायक शिवम कप्तान किशोर प्रवीण द्विवेदी प्रधानाध्यापक पिंटू ग्राम प्रधान कसोलर छविराम रोहित राजेंद्र मनोहर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
झारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट साल 2024 के जश्न में डूबा गिरिडीह, लेकिन शराब और कबाब से दूर पूजा अर्चना कर युवाओं ने शुरू किया नए साल की शुरुवात, दुखहरन नाथ, झारखंडधाम में उमड़ी भक्तो की भीड़, तो खंडोली और वाटर फॉल में ही दिखा सैलानियों ने उठाया पिकनिक का मजा।
गिरिडीह
साल 2024 के आगमन की सुबह सोमवार को बेहद खास रहा। क्योंकि इस बार युवाओं ने नए साल की शुरुवात ईश्वर के दर्शन और पूजा अर्चना से किया। मंदिरों में खासी भीड़ रही। अहले सुबह ही ठंड और कोहरे के बीच युवाओं से लेकर युवतियां पूजा अर्चना करती नजर आई। वही दिन चढ़ा और जब सूर्य देव के दर्शन हुए सैलानियों की भीड़ गिरिडीह जिला मुख्यालय के पर्यटन स्थल में दिखना शुरू हुआ। इस दौरान खंडोली डैम के बाद गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में सैलानी जुटे, और नए साल का स्वागत किया। खंडोली डैम में जहा सैलानियों की भीड़ नौका विहार का लुत्फ उठाते दिखे, और पहाड़ से खंडोली का विहंगम दृश्य का नजारा देखा। लेकिन शराब के सेवन को लेकर बेंगाबाद पुलिस सक्रिय रही। क्योंकि खंडोली के मेन रोड में ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चलाए हुए थी। जिस गाड़ी के चालक और बाइक सवार शराब के नशे में नजर आ रहे थे। उनके खंडोली प्रवेश पर ही रोक लगा दिया गया था। हालाकि कुछ युवक इतने बदतमीज भी दिखे की वो जांच के क्रम में पुलिस जवानों के हाथ से शराब के बोतल छीन कर भागे और दूर जा कर पुलिस के सामने शराब को पिया। ऐसे युवकों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती करती दिखी। लेकिन पुलिस की इसी सख्ती के कारण ही गिरिडीह और बाहर से आए सैलानी नए साल के पिकनिक का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा सक्रिय नजर आए। एसपी कभी खंडोली का भ्रमण करते दिखे। तो कभी उन्हें वॉटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में देखा गया। इधर वाटर फॉल में ही दूसरे राज्यों से सेलानियो ने नए साल के पिकनिक का पूरा मजा उठाया। सैलानी इस दौरान वाटर फॉल में नहाने का लुत्फ उठाया, तो कई लजीज व्यंजन का भी लुत्फ लेते दिखें। कमोबेश, बंनखजो पहाड़ी में ही सैलानियों की भीड़ जुटी, और नए साल को लेकर जश्न मनाते दिखे।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर आज बेंगाबाद में नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें शहादत दिवस में भाग लेने तथा इसकी तैयारी में 7 जनवरी को बेंगाबाद में एक जीबी मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। केंद्र सरकार के पास जन सवालों का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा परिस्थितियों में महेंद्र सिंह के बताए रास्ते से ही जनता का भला हो सकता है। लोगों से बढ़-चढ़कर शहादत दिवस में भाग लेने की अपील की गई।
कहा कि, इसी तैयारी क्रम में पार्टी सदस्यों का नवीकरण भी किया जाएगा। प्रत्येक बूथ में पार्टी ब्रांच का गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, फोदार सिंह, शंभू तुरी, महेंद्र साव, सुखदेव गोस्वामी, राजकिशोर चौधरी, दिनेश राय, मुन्ना तुरी इत्यादि मौजूद थे।
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
जानवरों को चराने गए लग भग 18 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत
मौत के बाद परिजनों सहित गाव के लोगों में दिख रहा आक्रोश
वही मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान अवनीश ठाकुर पर आरोप लगाते हुए बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अवैध तरीके से मिट्टी को खुदवाने का लगाया आरोप मिट्टी के खुदाई से लगभग 10 ,10 फिट के बने गड्डे दे रहे मौत को दावत बताया गया है की स्थाई रूप से कोई तालाब नही है
मृतक का शव पोसटमार्टम के लिए अभी तक नहीं उठाने दे रहे परिजन
बिधूना क्षेत्राअधिकारी सहित बिधूना कोतवाली पुलिस और अछल्दा पुलिस मौके पर
अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरायखाती के ईमलिया पूर्वा का मामला
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार लोकेशन सिकंदरा
स्लग विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत बीसलपुर में हुआ आयोजन
एंकर सिकंदरा कानपुर देहात के विकासखंड संदलपुर क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदलपुर राहुल तिवारी उर्फ मीनू तिवारी ने लोगों को केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया वहीं ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया बताते चलें कि ग्राम प्रधान मुलायम सिंह पाल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प योजना यात्रा कि जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके यह योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समय बध तरीके से पहुंचे इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभिन्न विभागों सेअधिकारी वा कर्मचारी ने स्टार लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा गांव से शहर तक को समान विकास की रफ्तार दी जाए उन्होंने पक्का मकान जल नल योजना कनेक्शन बिजली कनेक्शन पीएम किसान सम्मन निधि जनधन खाता खुलवाए पीएम फसल योजना उज्ज्वला योजना इतिहास के तहत मिलने वाले लाभ का उल्लेख किया कहा कि देशभर के गांव सैकड़ो परिवारों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाना ना पड़े गांव के एक ही जगह पर सभी सुविधाओं का लाभ मिले और समस्या का समाधान हो इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार पंचायत सहायक शिवम कप्तान किशोर प्रवीण द्विवेदी प्रधानाध्यापक पिंटू ग्राम प्रधान कसोलर छविराम रोहित राजेंद्र मनोहर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
झारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट साल 2024 के जश्न में डूबा गिरिडीह, लेकिन शराब और कबाब से दूर पूजा अर्चना कर युवाओं ने शुरू किया नए साल की शुरुवात, दुखहरन नाथ, झारखंडधाम में उमड़ी भक्तो की भीड़, तो खंडोली और वाटर फॉल में ही दिखा सैलानियों ने उठाया पिकनिक का मजा।
गिरिडीह
साल 2024 के आगमन की सुबह सोमवार को बेहद खास रहा। क्योंकि इस बार युवाओं ने नए साल की शुरुवात ईश्वर के दर्शन और पूजा अर्चना से किया। मंदिरों में खासी भीड़ रही। अहले सुबह ही ठंड और कोहरे के बीच युवाओं से लेकर युवतियां पूजा अर्चना करती नजर आई। वही दिन चढ़ा और जब सूर्य देव के दर्शन हुए सैलानियों की भीड़ गिरिडीह जिला मुख्यालय के पर्यटन स्थल में दिखना शुरू हुआ। इस दौरान खंडोली डैम के बाद गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में सैलानी जुटे, और नए साल का स्वागत किया। खंडोली डैम में जहा सैलानियों की भीड़ नौका विहार का लुत्फ उठाते दिखे, और पहाड़ से खंडोली का विहंगम दृश्य का नजारा देखा। लेकिन शराब के सेवन को लेकर बेंगाबाद पुलिस सक्रिय रही। क्योंकि खंडोली के मेन रोड में ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चलाए हुए थी। जिस गाड़ी के चालक और बाइक सवार शराब के नशे में नजर आ रहे थे। उनके खंडोली प्रवेश पर ही रोक लगा दिया गया था। हालाकि कुछ युवक इतने बदतमीज भी दिखे की वो जांच के क्रम में पुलिस जवानों के हाथ से शराब के बोतल छीन कर भागे और दूर जा कर पुलिस के सामने शराब को पिया। ऐसे युवकों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती करती दिखी। लेकिन पुलिस की इसी सख्ती के कारण ही गिरिडीह और बाहर से आए सैलानी नए साल के पिकनिक का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा सक्रिय नजर आए। एसपी कभी खंडोली का भ्रमण करते दिखे। तो कभी उन्हें वॉटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में देखा गया। इधर वाटर फॉल में ही दूसरे राज्यों से सेलानियो ने नए साल के पिकनिक का पूरा मजा उठाया। सैलानी इस दौरान वाटर फॉल में नहाने का लुत्फ उठाया, तो कई लजीज व्यंजन का भी लुत्फ लेते दिखें। कमोबेश, बंनखजो पहाड़ी में ही सैलानियों की भीड़ जुटी, और नए साल को लेकर जश्न मनाते दिखे।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर आज बेंगाबाद में नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें शहादत दिवस में भाग लेने तथा इसकी तैयारी में 7 जनवरी को बेंगाबाद में एक जीबी मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। केंद्र सरकार के पास जन सवालों का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा परिस्थितियों में महेंद्र सिंह के बताए रास्ते से ही जनता का भला हो सकता है। लोगों से बढ़-चढ़कर शहादत दिवस में भाग लेने की अपील की गई।
कहा कि, इसी तैयारी क्रम में पार्टी सदस्यों का नवीकरण भी किया जाएगा। प्रत्येक बूथ में पार्टी ब्रांच का गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, फोदार सिंह, शंभू तुरी, महेंद्र साव, सुखदेव गोस्वामी, राजकिशोर चौधरी, दिनेश राय, मुन्ना तुरी इत्यादि मौजूद थे।
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
जानवरों को चराने गए लग भग 18 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत
मौत के बाद परिजनों सहित गाव के लोगों में दिख रहा आक्रोश
वही मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान अवनीश ठाकुर पर आरोप लगाते हुए बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अवैध तरीके से मिट्टी को खुदवाने का लगाया आरोप मिट्टी के खुदाई से लगभग 10 ,10 फिट के बने गड्डे दे रहे मौत को दावत बताया गया है की स्थाई रूप से कोई तालाब नही है
मृतक का शव पोसटमार्टम के लिए अभी तक नहीं उठाने दे रहे परिजन
बिधूना क्षेत्राअधिकारी सहित बिधूना कोतवाली पुलिस और अछल्दा पुलिस मौके पर
अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरायखाती के ईमलिया पूर्वा का मामला
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार लोकेशन सिकंदरा
स्लग विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत बीसलपुर में हुआ आयोजन
एंकर सिकंदरा कानपुर देहात के विकासखंड संदलपुर क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदलपुर राहुल तिवारी उर्फ मीनू तिवारी ने लोगों को केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया वहीं ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया बताते चलें कि ग्राम प्रधान मुलायम सिंह पाल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प योजना यात्रा कि जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके यह योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समय बध तरीके से पहुंचे इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभिन्न विभागों सेअधिकारी वा कर्मचारी ने स्टार लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा गांव से शहर तक को समान विकास की रफ्तार दी जाए उन्होंने पक्का मकान जल नल योजना कनेक्शन बिजली कनेक्शन पीएम किसान सम्मन निधि जनधन खाता खुलवाए पीएम फसल योजना उज्ज्वला योजना इतिहास के तहत मिलने वाले लाभ का उल्लेख किया कहा कि देशभर के गांव सैकड़ो परिवारों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाना ना पड़े गांव के एक ही जगह पर सभी सुविधाओं का लाभ मिले और समस्या का समाधान हो इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार पंचायत सहायक शिवम कप्तान किशोर प्रवीण द्विवेदी प्रधानाध्यापक पिंटू ग्राम प्रधान कसोलर छविराम रोहित राजेंद्र मनोहर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
झारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट साल 2024 के जश्न में डूबा गिरिडीह, लेकिन शराब और कबाब से दूर पूजा अर्चना कर युवाओं ने शुरू किया नए साल की शुरुवात, दुखहरन नाथ, झारखंडधाम में उमड़ी भक्तो की भीड़, तो खंडोली और वाटर फॉल में ही दिखा सैलानियों ने उठाया पिकनिक का मजा।
गिरिडीह
साल 2024 के आगमन की सुबह सोमवार को बेहद खास रहा। क्योंकि इस बार युवाओं ने नए साल की शुरुवात ईश्वर के दर्शन और पूजा अर्चना से किया। मंदिरों में खासी भीड़ रही। अहले सुबह ही ठंड और कोहरे के बीच युवाओं से लेकर युवतियां पूजा अर्चना करती नजर आई। वही दिन चढ़ा और जब सूर्य देव के दर्शन हुए सैलानियों की भीड़ गिरिडीह जिला मुख्यालय के पर्यटन स्थल में दिखना शुरू हुआ। इस दौरान खंडोली डैम के बाद गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में सैलानी जुटे, और नए साल का स्वागत किया। खंडोली डैम में जहा सैलानियों की भीड़ नौका विहार का लुत्फ उठाते दिखे, और पहाड़ से खंडोली का विहंगम दृश्य का नजारा देखा। लेकिन शराब के सेवन को लेकर बेंगाबाद पुलिस सक्रिय रही। क्योंकि खंडोली के मेन रोड में ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चलाए हुए थी। जिस गाड़ी के चालक और बाइक सवार शराब के नशे में नजर आ रहे थे। उनके खंडोली प्रवेश पर ही रोक लगा दिया गया था। हालाकि कुछ युवक इतने बदतमीज भी दिखे की वो जांच के क्रम में पुलिस जवानों के हाथ से शराब के बोतल छीन कर भागे और दूर जा कर पुलिस के सामने शराब को पिया। ऐसे युवकों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती करती दिखी। लेकिन पुलिस की इसी सख्ती के कारण ही गिरिडीह और बाहर से आए सैलानी नए साल के पिकनिक का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा सक्रिय नजर आए। एसपी कभी खंडोली का भ्रमण करते दिखे। तो कभी उन्हें वॉटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में देखा गया। इधर वाटर फॉल में ही दूसरे राज्यों से सेलानियो ने नए साल के पिकनिक का पूरा मजा उठाया। सैलानी इस दौरान वाटर फॉल में नहाने का लुत्फ उठाया, तो कई लजीज व्यंजन का भी लुत्फ लेते दिखें। कमोबेश, बंनखजो पहाड़ी में ही सैलानियों की भीड़ जुटी, और नए साल को लेकर जश्न मनाते दिखे।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर आज बेंगाबाद में नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें शहादत दिवस में भाग लेने तथा इसकी तैयारी में 7 जनवरी को बेंगाबाद में एक जीबी मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। केंद्र सरकार के पास जन सवालों का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा परिस्थितियों में महेंद्र सिंह के बताए रास्ते से ही जनता का भला हो सकता है। लोगों से बढ़-चढ़कर शहादत दिवस में भाग लेने की अपील की गई।
कहा कि, इसी तैयारी क्रम में पार्टी सदस्यों का नवीकरण भी किया जाएगा। प्रत्येक बूथ में पार्टी ब्रांच का गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, फोदार सिंह, शंभू तुरी, महेंद्र साव, सुखदेव गोस्वामी, राजकिशोर चौधरी, दिनेश राय, मुन्ना तुरी इत्यादि मौजूद थे।
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
जानवरों को चराने गए लग भग 18 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत
मौत के बाद परिजनों सहित गाव के लोगों में दिख रहा आक्रोश
वही मृतक के परिजनों ने ग्राम प्रधान अवनीश ठाकुर पर आरोप लगाते हुए बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में अवैध तरीके से मिट्टी को खुदवाने का लगाया आरोप मिट्टी के खुदाई से लगभग 10 ,10 फिट के बने गड्डे दे रहे मौत को दावत बताया गया है की स्थाई रूप से कोई तालाब नही है
मृतक का शव पोसटमार्टम के लिए अभी तक नहीं उठाने दे रहे परिजन
बिधूना क्षेत्राअधिकारी सहित बिधूना कोतवाली पुलिस और अछल्दा पुलिस मौके पर
अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरायखाती के ईमलिया पूर्वा का मामला
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज
Social Plugin