बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जि...
Read moreजसवंतनगर खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा ने शैक्षणिक बैठक में गैरहाजिर रहे आठ प्रभारी व प्रधानाचार्यों का वेतन काटा। जसवंतनगर: ब्लाक संसा...
Read moreकारगिल विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि जसवंतनगर: समाजवादी पार्टी में सैनिक प्रकोष्ठ के कानपुर मंडल प्रभारी जयवीर सिंह के साथ सैनिक प...
Read more
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
जसवंतनगर खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा ने शैक्षणिक बैठक में गैरहाजिर रहे आठ प्रभारी व प्रधानाचार्यों का वेतन काटा।
जसवंतनगर: ब्लाक संसाधन सभागार में आयोजित पठन पाठन समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहे 8 इंचार्ज व प्रधानाचार्यों का खंड शिक्षा अधिकारी ने एक दिन के वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ इन प्रधानाचार्यों से अनुपस्थित रहने का जवाब तलब किया है।
महा निदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में व्लाक क्षेत्र के विद्यालयों के शैक्षिक पंचांग के अनुरूप पठन पाठन, पौधरोपण, पुस्तकों से पढ़ाई, समय से शिक्षक तथा स्टाफ का विद्यालय में उपस्थित होने जैसे कई बिंदुओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई थी। बैठक में विशिष्ट अतिथि एस आर जी मीनाक्षी पाण्डेय, सर्वप्रथम ए आर पी जवाहर लाल शाक्य आदि ने समस्त प्रधानाध्यापक को निपुण एप पर आ रही कठिनाइयों के समस्याएं दूर करने के जानकारी दी। ए आर पी जितेन्द्र कुमार मीटिंग के समस्त एजेंडा बिन्दुओं पर बारी बारी से बताया / बैठक में एस आर ने ब्लाक के सभी विद्यालय जल्द से जल्द कैसे निपुण हो के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा ने कहा कि संकुल स्तरीय कार्यशाला में भी समस्त अध्यापक पूर्ण मनोयोग से शामिल हुआ करें और साथ ही सभी प्रधानाध्यापक से अपील की कि वो अपने अपने विद्यालयों में सक्रिय नेतृत्व कर विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाये जिससे ब्लाक जसवंतनगर सर्वप्रथम जिले में निपुण ब्लाक बने। सकलेचा ने समस्त प्रधानाध्यापक से उनके यहां अवस्थित जीर्ण शीर्ण भवन की सूचना साक्ष्य सहित तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाध्यापक विनोद कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय अण्डावली, प्रभारी प्रधानाचार्य लेखराज सिंह कम्पोजिट मड़ैया फकीरे, प्रभारी शालिनी मिश्रा जनकपुर, प्रधानाचार्य मीना जाटव कम्पोजिट बलैयापुर, प्रभारी प्रधानाचार्य कुलसुम फातिमा कम्पोजिट खेड़ा, प्रभारी योगेन्द्र यादव प्रा वि भैसान, प्रभारी दीप शिखा राजपूत प्रा वि प्रताप पुरा, प्रभारी सुप्रभा पोरवाल मोहम्मदपुर बैठक से अनुपस्थित रहे। इस पर खण्डशिक्षा अधिकारी ने बैठक में नाराजगी जाहिर की और उक्त प्रधानाध्यापकों के वेतन काटने की रिपोर्ट झीला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपी। इसी के साथ इन से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।
कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
जसवंतनगर: समाजवादी पार्टी में सैनिक प्रकोष्ठ के कानपुर मंडल प्रभारी जयवीर सिंह के साथ सैनिक प्रकोष्ठ टीम ने कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ उदी मोड़ पर स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देकर पूर्व सैनिकों व पुरस्कार विजेताओं और स्थानीय लोगों से को संवाद किया।
भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को ‘आप्रेशन विजय’ के सफल समापन और विजय की घोषणा की थी। ‘‘करगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने बलिदानियों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ निवर्तमान कानपुर मंडल प्रभारी जय वीर सिंह समेत जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, जसवंतनगर नगर अध्यक्ष सुरेश चंद, चंद्रपाल फौजी चकरनगर आदि समेत अनेक फौजियों ने भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
जसवंतनगर खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा ने शैक्षणिक बैठक में गैरहाजिर रहे आठ प्रभारी व प्रधानाचार्यों का वेतन काटा।
जसवंतनगर: ब्लाक संसाधन सभागार में आयोजित पठन पाठन समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहे 8 इंचार्ज व प्रधानाचार्यों का खंड शिक्षा अधिकारी ने एक दिन के वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ इन प्रधानाचार्यों से अनुपस्थित रहने का जवाब तलब किया है।
महा निदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में व्लाक क्षेत्र के विद्यालयों के शैक्षिक पंचांग के अनुरूप पठन पाठन, पौधरोपण, पुस्तकों से पढ़ाई, समय से शिक्षक तथा स्टाफ का विद्यालय में उपस्थित होने जैसे कई बिंदुओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई थी। बैठक में विशिष्ट अतिथि एस आर जी मीनाक्षी पाण्डेय, सर्वप्रथम ए आर पी जवाहर लाल शाक्य आदि ने समस्त प्रधानाध्यापक को निपुण एप पर आ रही कठिनाइयों के समस्याएं दूर करने के जानकारी दी। ए आर पी जितेन्द्र कुमार मीटिंग के समस्त एजेंडा बिन्दुओं पर बारी बारी से बताया / बैठक में एस आर ने ब्लाक के सभी विद्यालय जल्द से जल्द कैसे निपुण हो के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा ने कहा कि संकुल स्तरीय कार्यशाला में भी समस्त अध्यापक पूर्ण मनोयोग से शामिल हुआ करें और साथ ही सभी प्रधानाध्यापक से अपील की कि वो अपने अपने विद्यालयों में सक्रिय नेतृत्व कर विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाये जिससे ब्लाक जसवंतनगर सर्वप्रथम जिले में निपुण ब्लाक बने। सकलेचा ने समस्त प्रधानाध्यापक से उनके यहां अवस्थित जीर्ण शीर्ण भवन की सूचना साक्ष्य सहित तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाध्यापक विनोद कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय अण्डावली, प्रभारी प्रधानाचार्य लेखराज सिंह कम्पोजिट मड़ैया फकीरे, प्रभारी शालिनी मिश्रा जनकपुर, प्रधानाचार्य मीना जाटव कम्पोजिट बलैयापुर, प्रभारी प्रधानाचार्य कुलसुम फातिमा कम्पोजिट खेड़ा, प्रभारी योगेन्द्र यादव प्रा वि भैसान, प्रभारी दीप शिखा राजपूत प्रा वि प्रताप पुरा, प्रभारी सुप्रभा पोरवाल मोहम्मदपुर बैठक से अनुपस्थित रहे। इस पर खण्डशिक्षा अधिकारी ने बैठक में नाराजगी जाहिर की और उक्त प्रधानाध्यापकों के वेतन काटने की रिपोर्ट झीला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपी। इसी के साथ इन से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।
कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
जसवंतनगर: समाजवादी पार्टी में सैनिक प्रकोष्ठ के कानपुर मंडल प्रभारी जयवीर सिंह के साथ सैनिक प्रकोष्ठ टीम ने कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ उदी मोड़ पर स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देकर पूर्व सैनिकों व पुरस्कार विजेताओं और स्थानीय लोगों से को संवाद किया।
भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को ‘आप्रेशन विजय’ के सफल समापन और विजय की घोषणा की थी। ‘‘करगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने बलिदानियों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ निवर्तमान कानपुर मंडल प्रभारी जय वीर सिंह समेत जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, जसवंतनगर नगर अध्यक्ष सुरेश चंद, चंद्रपाल फौजी चकरनगर आदि समेत अनेक फौजियों ने भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
जसवंतनगर खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा ने शैक्षणिक बैठक में गैरहाजिर रहे आठ प्रभारी व प्रधानाचार्यों का वेतन काटा।
जसवंतनगर: ब्लाक संसाधन सभागार में आयोजित पठन पाठन समीक्षा बैठक में गैरहाजिर रहे 8 इंचार्ज व प्रधानाचार्यों का खंड शिक्षा अधिकारी ने एक दिन के वेतन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ इन प्रधानाचार्यों से अनुपस्थित रहने का जवाब तलब किया है।
महा निदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश के अनुपालन में व्लाक क्षेत्र के विद्यालयों के शैक्षिक पंचांग के अनुरूप पठन पाठन, पौधरोपण, पुस्तकों से पढ़ाई, समय से शिक्षक तथा स्टाफ का विद्यालय में उपस्थित होने जैसे कई बिंदुओं को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई थी। बैठक में विशिष्ट अतिथि एस आर जी मीनाक्षी पाण्डेय, सर्वप्रथम ए आर पी जवाहर लाल शाक्य आदि ने समस्त प्रधानाध्यापक को निपुण एप पर आ रही कठिनाइयों के समस्याएं दूर करने के जानकारी दी। ए आर पी जितेन्द्र कुमार मीटिंग के समस्त एजेंडा बिन्दुओं पर बारी बारी से बताया / बैठक में एस आर ने ब्लाक के सभी विद्यालय जल्द से जल्द कैसे निपुण हो के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा ने कहा कि संकुल स्तरीय कार्यशाला में भी समस्त अध्यापक पूर्ण मनोयोग से शामिल हुआ करें और साथ ही सभी प्रधानाध्यापक से अपील की कि वो अपने अपने विद्यालयों में सक्रिय नेतृत्व कर विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाये जिससे ब्लाक जसवंतनगर सर्वप्रथम जिले में निपुण ब्लाक बने। सकलेचा ने समस्त प्रधानाध्यापक से उनके यहां अवस्थित जीर्ण शीर्ण भवन की सूचना साक्ष्य सहित तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी ने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रधानाध्यापक विनोद कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय अण्डावली, प्रभारी प्रधानाचार्य लेखराज सिंह कम्पोजिट मड़ैया फकीरे, प्रभारी शालिनी मिश्रा जनकपुर, प्रधानाचार्य मीना जाटव कम्पोजिट बलैयापुर, प्रभारी प्रधानाचार्य कुलसुम फातिमा कम्पोजिट खेड़ा, प्रभारी योगेन्द्र यादव प्रा वि भैसान, प्रभारी दीप शिखा राजपूत प्रा वि प्रताप पुरा, प्रभारी सुप्रभा पोरवाल मोहम्मदपुर बैठक से अनुपस्थित रहे। इस पर खण्डशिक्षा अधिकारी ने बैठक में नाराजगी जाहिर की और उक्त प्रधानाध्यापकों के वेतन काटने की रिपोर्ट झीला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपी। इसी के साथ इन से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।
कारगिल विजय दिवस पर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
जसवंतनगर: समाजवादी पार्टी में सैनिक प्रकोष्ठ के कानपुर मंडल प्रभारी जयवीर सिंह के साथ सैनिक प्रकोष्ठ टीम ने कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ उदी मोड़ पर स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि देकर पूर्व सैनिकों व पुरस्कार विजेताओं और स्थानीय लोगों से को संवाद किया।
भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को ‘आप्रेशन विजय’ के सफल समापन और विजय की घोषणा की थी। ‘‘करगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों ने बलिदानियों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सैनिक प्रकोष्ठ निवर्तमान कानपुर मंडल प्रभारी जय वीर सिंह समेत जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, जसवंतनगर नगर अध्यक्ष सुरेश चंद, चंद्रपाल फौजी चकरनगर आदि समेत अनेक फौजियों ने भाग लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज
Social Plugin