शाहजहांपुर, थाना मदनापुर पुलिस को मिली बडी सफलता, साहसिक पुलिस मुठभेड मे पंजीकृत गैंग 23/15 के सदस्यों गिरफ्तार, अवैध असलहा सहित चोरी किये ग...
Read moreआगामी बाढ़ से बचाव की तैयारियों के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में पशुओं के लिए आश्रय स्थ...
Read moreशाहजहांपुर,
थाना मदनापुर पुलिस को मिली बडी सफलता,
साहसिक पुलिस मुठभेड मे पंजीकृत गैंग 23/15 के सदस्यों गिरफ्तार, अवैध असलहा सहित चोरी किये गये आभूषण आदि बरामद ।
श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के कुशल निर्देशन व मे प्रभारी निरीक्षक मदनापुर श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना मदनापुर पुलिस को बडी सफलता मिली ।
दिनांक 21.06.23 की रात्रि 23.45 बजे थाना मदनापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना मुखबिरी के आधार पर बैगुल नदी पुल के पास से साहसिक पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर अपराधियों 1. राशिद पुत्र गल्ली 2. छर्रा उर्फ फनीस खाँ पुत्र मुन्शी निवासीगण ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद कारतूस 12 बोर नाल मे फंसा हुआ तथा एक अदद मिस कारतूस 12 बोर व दो जोडी बिछुए, एक चैन, एक गिलास, दो जोडी पायल ( सभी सफेद धातु की) व जामातलाशी से 1000 हजार रु0 बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त पंजीकृत गैंग 23/15 के सदस्य है । जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी । अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां ने पूछताछ के मध्य बरामद माल को थाना पुवायां के ग्राम सतवा बुजुर्ग व ग्राम रघुनाथपुर पुवायां से चोरी करने का इकबाल भी किया है इस सम्बन्ध मे थाना पुवायां पर जानकारी गयी तो थाना पुवायां पर मु0अ0स0 364/23 धारा 457/380 भादवि तथा मु0अ0स0 441/23 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
राशिद पुत्र गल्ली निवासी ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
छर्रा उर्फ फनीस खाँ पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
बरामदगी का विवरणः-
दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर
दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
एक अदद कारतूस नाल मे फसा 12 बोर
एक अदद मिस कारतूस 12 बोर
दो जोडी बिछुए, एक चैन, एक गिलास, दो जोडी पायल ( सभी सफेद धातु की)
एक हजार रुपये जामातलाशी से
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 292/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट
विवरण पूछताछः-
दौराने पूछताछ अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां ने बताया कि साहब मैने पिछले महीने 10 तारीख के आस पास अपने साथी अनवार पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम धारमपुर थाना गढिया रंगीन जिला शाहजहांपुर व रहीश मियां पुत्र इशाहाक निवासी खेडा बझेडा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर के साथ मिलकर ग्राम सतवां बुजुर्ग पुवांया मे एक घर मे चोरी की थी ये जेवरात उसी चोरी के है तथा 10 -11 दिन पहले दुबारा फिर ग्राम रघुनाथपुर पुवांया से एक घऱ मे चोरी अपने साथियो के साथ की थी यह वही चोरी के रूपये है इस चोरी मै रहीश मिंया पकडा गया था तथा मै व अनवार भाग आये थे जब से पुलिस के डर की वजह से छिप रहा था आज मै राशिद के साथ चोरी के जेवरात बेचने जा रहा था कि आप लोगो ने हमे पकड लिया।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त राशिद पुत्र गन्नी उपरोक्त
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 441/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
2 010/22 4/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
3. 628/21 457/380/411 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर
4. 1271/17 110 जी सीआरपीसी मदनापुर शाहजहांपुर
5 173/15 110 जी सीआरपीसी मदनापुर शाहजहांपुर
6 396/15 3 UP गुण्डा एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
7. 641/14 3/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
8. 518/14 457/380 भादवि मिर्जापुर शाहजहांपुर
9. 131/11 457/380/411 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां उपरोक्त
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 441/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
2 364/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
3 492/20 3/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
4 016/18 363/366/504/506 भादवि जैतीपुर शाहजहांपुर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री रामकिशोर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
2. हे0का0 राजवीर सिंह थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
3. का0 प्रशान्त थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
4. का0 विजय प्रजापति थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
5. का0 ललित थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।
आगामी बाढ़ से बचाव की तैयारियों के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में पशुओं के लिए आश्रय स्थलों एवं चारे का पर्याप्त प्रबंध किया जाए : डीएम
शाहजहाँपुर: डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2023 की आगामी बाढ़ से बचाव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की बाढ़ से बचाव के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा किजनप्रतिनिधिगणों से प्राप्त सुझावों के आधार पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तैयारियां पूर्ण की जाए, जिससे बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ से बचाव के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके क्रम में सभी जनप्रतिनिधिगणों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के रहने हेतु आश्रय स्थलों एवं उनके चारे का पर्याप्त प्रबंध किया जाए। पशुओं के टीकाकरण कार्य भी समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश डीएम ने दिए। बाढ़ चैकियों की समय से स्थापना सुनिश्चित करने एवं उन पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ चैकियों की सूची संबंधित जनप्रतिनिधिगणों को भी उपलब्ध कराई जाए। बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि बाढ़ से बचाव के सम्बंधित योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाय एवं पुराने कार्यों में आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग का कार्य भी समय से सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई का पर्याप्त प्रबंध निश्चित किया जाए। नगर क्षेत्र में नालों की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोलाघाट पुल एवं अन्य क्षेत्रों में नावों पर ओवरलोडिंग ना हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियो एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिए कि संबंधित गांवों के संभ्रांत नागरिकगणों एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक अवश्य कर लें। बैठक के दौरान सांसद अरूण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा,विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह प्रिंस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन, सहित संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।
शाहजहांपुर,
थाना मदनापुर पुलिस को मिली बडी सफलता,
साहसिक पुलिस मुठभेड मे पंजीकृत गैंग 23/15 के सदस्यों गिरफ्तार, अवैध असलहा सहित चोरी किये गये आभूषण आदि बरामद ।
श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के कुशल निर्देशन व मे प्रभारी निरीक्षक मदनापुर श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना मदनापुर पुलिस को बडी सफलता मिली ।
दिनांक 21.06.23 की रात्रि 23.45 बजे थाना मदनापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना मुखबिरी के आधार पर बैगुल नदी पुल के पास से साहसिक पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर अपराधियों 1. राशिद पुत्र गल्ली 2. छर्रा उर्फ फनीस खाँ पुत्र मुन्शी निवासीगण ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद कारतूस 12 बोर नाल मे फंसा हुआ तथा एक अदद मिस कारतूस 12 बोर व दो जोडी बिछुए, एक चैन, एक गिलास, दो जोडी पायल ( सभी सफेद धातु की) व जामातलाशी से 1000 हजार रु0 बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त पंजीकृत गैंग 23/15 के सदस्य है । जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी । अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां ने पूछताछ के मध्य बरामद माल को थाना पुवायां के ग्राम सतवा बुजुर्ग व ग्राम रघुनाथपुर पुवायां से चोरी करने का इकबाल भी किया है इस सम्बन्ध मे थाना पुवायां पर जानकारी गयी तो थाना पुवायां पर मु0अ0स0 364/23 धारा 457/380 भादवि तथा मु0अ0स0 441/23 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
राशिद पुत्र गल्ली निवासी ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
छर्रा उर्फ फनीस खाँ पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
बरामदगी का विवरणः-
दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर
दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
एक अदद कारतूस नाल मे फसा 12 बोर
एक अदद मिस कारतूस 12 बोर
दो जोडी बिछुए, एक चैन, एक गिलास, दो जोडी पायल ( सभी सफेद धातु की)
एक हजार रुपये जामातलाशी से
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 292/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट
विवरण पूछताछः-
दौराने पूछताछ अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां ने बताया कि साहब मैने पिछले महीने 10 तारीख के आस पास अपने साथी अनवार पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम धारमपुर थाना गढिया रंगीन जिला शाहजहांपुर व रहीश मियां पुत्र इशाहाक निवासी खेडा बझेडा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर के साथ मिलकर ग्राम सतवां बुजुर्ग पुवांया मे एक घर मे चोरी की थी ये जेवरात उसी चोरी के है तथा 10 -11 दिन पहले दुबारा फिर ग्राम रघुनाथपुर पुवांया से एक घऱ मे चोरी अपने साथियो के साथ की थी यह वही चोरी के रूपये है इस चोरी मै रहीश मिंया पकडा गया था तथा मै व अनवार भाग आये थे जब से पुलिस के डर की वजह से छिप रहा था आज मै राशिद के साथ चोरी के जेवरात बेचने जा रहा था कि आप लोगो ने हमे पकड लिया।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त राशिद पुत्र गन्नी उपरोक्त
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 441/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
2 010/22 4/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
3. 628/21 457/380/411 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर
4. 1271/17 110 जी सीआरपीसी मदनापुर शाहजहांपुर
5 173/15 110 जी सीआरपीसी मदनापुर शाहजहांपुर
6 396/15 3 UP गुण्डा एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
7. 641/14 3/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
8. 518/14 457/380 भादवि मिर्जापुर शाहजहांपुर
9. 131/11 457/380/411 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां उपरोक्त
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 441/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
2 364/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
3 492/20 3/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
4 016/18 363/366/504/506 भादवि जैतीपुर शाहजहांपुर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री रामकिशोर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
2. हे0का0 राजवीर सिंह थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
3. का0 प्रशान्त थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
4. का0 विजय प्रजापति थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
5. का0 ललित थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।
आगामी बाढ़ से बचाव की तैयारियों के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में पशुओं के लिए आश्रय स्थलों एवं चारे का पर्याप्त प्रबंध किया जाए : डीएम
शाहजहाँपुर: डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2023 की आगामी बाढ़ से बचाव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की बाढ़ से बचाव के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा किजनप्रतिनिधिगणों से प्राप्त सुझावों के आधार पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तैयारियां पूर्ण की जाए, जिससे बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ से बचाव के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके क्रम में सभी जनप्रतिनिधिगणों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के रहने हेतु आश्रय स्थलों एवं उनके चारे का पर्याप्त प्रबंध किया जाए। पशुओं के टीकाकरण कार्य भी समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश डीएम ने दिए। बाढ़ चैकियों की समय से स्थापना सुनिश्चित करने एवं उन पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ चैकियों की सूची संबंधित जनप्रतिनिधिगणों को भी उपलब्ध कराई जाए। बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि बाढ़ से बचाव के सम्बंधित योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाय एवं पुराने कार्यों में आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग का कार्य भी समय से सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई का पर्याप्त प्रबंध निश्चित किया जाए। नगर क्षेत्र में नालों की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोलाघाट पुल एवं अन्य क्षेत्रों में नावों पर ओवरलोडिंग ना हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियो एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिए कि संबंधित गांवों के संभ्रांत नागरिकगणों एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक अवश्य कर लें। बैठक के दौरान सांसद अरूण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा,विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह प्रिंस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन, सहित संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।
शाहजहांपुर,
थाना मदनापुर पुलिस को मिली बडी सफलता,
साहसिक पुलिस मुठभेड मे पंजीकृत गैंग 23/15 के सदस्यों गिरफ्तार, अवैध असलहा सहित चोरी किये गये आभूषण आदि बरामद ।
श्री एस आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर शाहजहाँपुर श्री सुधीर जायसवाल के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमित चौरसिया के कुशल निर्देशन व मे प्रभारी निरीक्षक मदनापुर श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व मे थाना मदनापुर पुलिस को बडी सफलता मिली ।
दिनांक 21.06.23 की रात्रि 23.45 बजे थाना मदनापुर पुलिस टीम द्वारा सूचना मुखबिरी के आधार पर बैगुल नदी पुल के पास से साहसिक पुलिस मुठभेड के दौरान दो शातिर अपराधियों 1. राशिद पुत्र गल्ली 2. छर्रा उर्फ फनीस खाँ पुत्र मुन्शी निवासीगण ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, एक अदद कारतूस 12 बोर नाल मे फंसा हुआ तथा एक अदद मिस कारतूस 12 बोर व दो जोडी बिछुए, एक चैन, एक गिलास, दो जोडी पायल ( सभी सफेद धातु की) व जामातलाशी से 1000 हजार रु0 बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त पंजीकृत गैंग 23/15 के सदस्य है । जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत थी । अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां ने पूछताछ के मध्य बरामद माल को थाना पुवायां के ग्राम सतवा बुजुर्ग व ग्राम रघुनाथपुर पुवायां से चोरी करने का इकबाल भी किया है इस सम्बन्ध मे थाना पुवायां पर जानकारी गयी तो थाना पुवायां पर मु0अ0स0 364/23 धारा 457/380 भादवि तथा मु0अ0स0 441/23 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
राशिद पुत्र गल्ली निवासी ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
छर्रा उर्फ फनीस खाँ पुत्र मुन्शी निवासी ग्राम पंखाखेडा थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर
बरामदगी का विवरणः-
दो अदद नाजायज तमंचा 12 बोर
दो अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
एक अदद कारतूस नाल मे फसा 12 बोर
एक अदद मिस कारतूस 12 बोर
दो जोडी बिछुए, एक चैन, एक गिलास, दो जोडी पायल ( सभी सफेद धातु की)
एक हजार रुपये जामातलाशी से
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 292/23 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आर्म्स एक्ट
विवरण पूछताछः-
दौराने पूछताछ अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां ने बताया कि साहब मैने पिछले महीने 10 तारीख के आस पास अपने साथी अनवार पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम धारमपुर थाना गढिया रंगीन जिला शाहजहांपुर व रहीश मियां पुत्र इशाहाक निवासी खेडा बझेडा थाना जैतीपुर जिला शाहजहांपुर के साथ मिलकर ग्राम सतवां बुजुर्ग पुवांया मे एक घर मे चोरी की थी ये जेवरात उसी चोरी के है तथा 10 -11 दिन पहले दुबारा फिर ग्राम रघुनाथपुर पुवांया से एक घऱ मे चोरी अपने साथियो के साथ की थी यह वही चोरी के रूपये है इस चोरी मै रहीश मिंया पकडा गया था तथा मै व अनवार भाग आये थे जब से पुलिस के डर की वजह से छिप रहा था आज मै राशिद के साथ चोरी के जेवरात बेचने जा रहा था कि आप लोगो ने हमे पकड लिया।
अपराधिक इतिहास अभियुक्त राशिद पुत्र गन्नी उपरोक्त
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 441/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
2 010/22 4/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
3. 628/21 457/380/411 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर
4. 1271/17 110 जी सीआरपीसी मदनापुर शाहजहांपुर
5 173/15 110 जी सीआरपीसी मदनापुर शाहजहांपुर
6 396/15 3 UP गुण्डा एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
7. 641/14 3/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
8. 518/14 457/380 भादवि मिर्जापुर शाहजहांपुर
9. 131/11 457/380/411 भादवि मदनापुर शाहजहांपुर
अपराधिक इतिहास अभियुक्त छर्रा उर्फ फनीस खां उपरोक्त
क्र0स0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद
1 441/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
2 364/23 457/380 भादवि पुवायां शाहजहांपुर
3 492/20 3/25 आर्म्स एक्ट मदनापुर शाहजहांपुर
4 016/18 363/366/504/506 भादवि जैतीपुर शाहजहांपुर
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 श्री रामकिशोर थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
2. हे0का0 राजवीर सिंह थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
3. का0 प्रशान्त थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
4. का0 विजय प्रजापति थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
5. का0 ललित थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।
आगामी बाढ़ से बचाव की तैयारियों के संबंध में डीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई संपन्न
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में पशुओं के लिए आश्रय स्थलों एवं चारे का पर्याप्त प्रबंध किया जाए : डीएम
शाहजहाँपुर: डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वर्ष 2023 की आगामी बाढ़ से बचाव की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की बाढ़ से बचाव के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा किजनप्रतिनिधिगणों से प्राप्त सुझावों के आधार पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तैयारियां पूर्ण की जाए, जिससे बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान को कम किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ से बचाव के संबंध में समस्त तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, इसके क्रम में सभी जनप्रतिनिधिगणों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के रहने हेतु आश्रय स्थलों एवं उनके चारे का पर्याप्त प्रबंध किया जाए। पशुओं के टीकाकरण कार्य भी समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश डीएम ने दिए। बाढ़ चैकियों की समय से स्थापना सुनिश्चित करने एवं उन पर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ चैकियों की सूची संबंधित जनप्रतिनिधिगणों को भी उपलब्ध कराई जाए। बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए। डीएम ने कहा कि बाढ़ से बचाव के सम्बंधित योजनाओं के कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाय एवं पुराने कार्यों में आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग का कार्य भी समय से सुनिश्चित किया जाय। डीएम ने नगरीय निकाय के अधिकारियों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में साफ सफाई का पर्याप्त प्रबंध निश्चित किया जाए। नगर क्षेत्र में नालों की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोलाघाट पुल एवं अन्य क्षेत्रों में नावों पर ओवरलोडिंग ना हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियो एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियो को निर्देश दिए कि संबंधित गांवों के संभ्रांत नागरिकगणों एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठक अवश्य कर लें। बैठक के दौरान सांसद अरूण कुमार सागर, महापौर अर्चना वर्मा,विधायक कटरा वीर विक्रम सिंह प्रिंस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन, सहित संबंधित अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट - लक्ष्यसीमा न्यूज।
Social Plugin