झारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट साल 2024 के जश्न में डूबा गिरिडीह, लेकिन शराब और कबाब से दूर पूजा अर्चना कर युवाओं ने शुरू किया न...
Read moreलोकेशन:नागपुर स्लग:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए मोदी और RSS पर गम्भीर आरोप एंकर:कांग्रेस के स्थापना दिवस पर महाराष्ट्र के नागपुर मे...
Read moreझारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट भाकपा माले की जीबी मीटिंग 7 जनवरी को। 16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय। 16...
Read moreगरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए मशीहा बनते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज मंगलवार को बजरियां स्थित अपने आवास पर सदर तहसीलदार कुंव...
Read morekasganj news, kasganjpatrika, kasganj adhikari, kasganj dm,विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00 विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00 Vikash Ke Nam Pa...
Read moreबसपा सुप्रीमो मायावती की पहचान एक कुशल प्रशासक के रूप में रही है। विरोधी भी इस बात को स्वीकारते है की कानून का राज मायावती के शासनकाल में ह...
Read moreझारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट साल 2024 के जश्न में डूबा गिरिडीह, लेकिन शराब और कबाब से दूर पूजा अर्चना कर युवाओं ने शुरू किया नए साल की शुरुवात, दुखहरन नाथ, झारखंडधाम में उमड़ी भक्तो की भीड़, तो खंडोली और वाटर फॉल में ही दिखा सैलानियों ने उठाया पिकनिक का मजा।
गिरिडीह
साल 2024 के आगमन की सुबह सोमवार को बेहद खास रहा। क्योंकि इस बार युवाओं ने नए साल की शुरुवात ईश्वर के दर्शन और पूजा अर्चना से किया। मंदिरों में खासी भीड़ रही। अहले सुबह ही ठंड और कोहरे के बीच युवाओं से लेकर युवतियां पूजा अर्चना करती नजर आई। वही दिन चढ़ा और जब सूर्य देव के दर्शन हुए सैलानियों की भीड़ गिरिडीह जिला मुख्यालय के पर्यटन स्थल में दिखना शुरू हुआ। इस दौरान खंडोली डैम के बाद गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में सैलानी जुटे, और नए साल का स्वागत किया। खंडोली डैम में जहा सैलानियों की भीड़ नौका विहार का लुत्फ उठाते दिखे, और पहाड़ से खंडोली का विहंगम दृश्य का नजारा देखा। लेकिन शराब के सेवन को लेकर बेंगाबाद पुलिस सक्रिय रही। क्योंकि खंडोली के मेन रोड में ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चलाए हुए थी। जिस गाड़ी के चालक और बाइक सवार शराब के नशे में नजर आ रहे थे। उनके खंडोली प्रवेश पर ही रोक लगा दिया गया था। हालाकि कुछ युवक इतने बदतमीज भी दिखे की वो जांच के क्रम में पुलिस जवानों के हाथ से शराब के बोतल छीन कर भागे और दूर जा कर पुलिस के सामने शराब को पिया। ऐसे युवकों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती करती दिखी। लेकिन पुलिस की इसी सख्ती के कारण ही गिरिडीह और बाहर से आए सैलानी नए साल के पिकनिक का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा सक्रिय नजर आए। एसपी कभी खंडोली का भ्रमण करते दिखे। तो कभी उन्हें वॉटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में देखा गया। इधर वाटर फॉल में ही दूसरे राज्यों से सेलानियो ने नए साल के पिकनिक का पूरा मजा उठाया। सैलानी इस दौरान वाटर फॉल में नहाने का लुत्फ उठाया, तो कई लजीज व्यंजन का भी लुत्फ लेते दिखें। कमोबेश, बंनखजो पहाड़ी में ही सैलानियों की भीड़ जुटी, और नए साल को लेकर जश्न मनाते दिखे।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर आज बेंगाबाद में नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें शहादत दिवस में भाग लेने तथा इसकी तैयारी में 7 जनवरी को बेंगाबाद में एक जीबी मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। केंद्र सरकार के पास जन सवालों का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा परिस्थितियों में महेंद्र सिंह के बताए रास्ते से ही जनता का भला हो सकता है। लोगों से बढ़-चढ़कर शहादत दिवस में भाग लेने की अपील की गई।
कहा कि, इसी तैयारी क्रम में पार्टी सदस्यों का नवीकरण भी किया जाएगा। प्रत्येक बूथ में पार्टी ब्रांच का गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, फोदार सिंह, शंभू तुरी, महेंद्र साव, सुखदेव गोस्वामी, राजकिशोर चौधरी, दिनेश राय, मुन्ना तुरी इत्यादि मौजूद थे।
गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए मशीहा बनते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज मंगलवार को बजरियां स्थित अपने आवास पर सदर तहसीलदार कुंवर भूपेंद्र सिंह एवं रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपस्त यूसुफ अंसारी ने सहयोगियों के साथ तीन दर्जन गरीब महिलाओं को रजाईयां बांटने का काम कर दिखाया
उरई (जालौन)। रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपस्त एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण सर्दी से बचाव के लिए असहाय और बेसहारा गरीब दर्जनों महिलाओं अपने आवास पर सदर तहसीलदार उरई कुंवर भूपेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि में रजाईयों का वितरण किया गया। साहितिक एवं पहचान संस्था के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले के नेतृत्व में साहितिक एवं पहचान संस्था के अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्पी, चुन्ना हुसैन रिजवी, साबिर अंसारी, मुन्ना भाई, शब्बीर अंसारी, नासिर अंसारी, रियाज खान, आसिफ अंसार, यामीन अंसारी आदि सहयोगी के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर तहसीलदार कुंवर भूपेंद्र सिंह एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी गुलशन, विटोली, हमीदन, हसीना, सीमा, तबस्सुम, पूजा, ममता, वर्षा, रामदेई, गिरजा, अनीता, आमना, सलमा, आसिया, गुड्डी, राममूर्ति, आसिया, रीना, बिलकीस, छोटी बाई, चुन्नी देवी सहित तीन दर्जन महिलाओं को रजाईयों का वितरण किया।गरीब-असहाय महिलाओं ने रजाई मिलते उनके चेहरों पर खुशी नजर आयी।
kasganj news, kasganjpatrika, kasganj adhikari, kasganj dm,विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00
विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00 Vikash Ke Nam Par Village Dikha 00बसपा सुप्रीमो मायावती की पहचान एक कुशल प्रशासक के रूप में रही है। विरोधी भी इस बात को स्वीकारते है की कानून का राज मायावती के शासनकाल में ही था।
झारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट साल 2024 के जश्न में डूबा गिरिडीह, लेकिन शराब और कबाब से दूर पूजा अर्चना कर युवाओं ने शुरू किया नए साल की शुरुवात, दुखहरन नाथ, झारखंडधाम में उमड़ी भक्तो की भीड़, तो खंडोली और वाटर फॉल में ही दिखा सैलानियों ने उठाया पिकनिक का मजा।
गिरिडीह
साल 2024 के आगमन की सुबह सोमवार को बेहद खास रहा। क्योंकि इस बार युवाओं ने नए साल की शुरुवात ईश्वर के दर्शन और पूजा अर्चना से किया। मंदिरों में खासी भीड़ रही। अहले सुबह ही ठंड और कोहरे के बीच युवाओं से लेकर युवतियां पूजा अर्चना करती नजर आई। वही दिन चढ़ा और जब सूर्य देव के दर्शन हुए सैलानियों की भीड़ गिरिडीह जिला मुख्यालय के पर्यटन स्थल में दिखना शुरू हुआ। इस दौरान खंडोली डैम के बाद गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में सैलानी जुटे, और नए साल का स्वागत किया। खंडोली डैम में जहा सैलानियों की भीड़ नौका विहार का लुत्फ उठाते दिखे, और पहाड़ से खंडोली का विहंगम दृश्य का नजारा देखा। लेकिन शराब के सेवन को लेकर बेंगाबाद पुलिस सक्रिय रही। क्योंकि खंडोली के मेन रोड में ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चलाए हुए थी। जिस गाड़ी के चालक और बाइक सवार शराब के नशे में नजर आ रहे थे। उनके खंडोली प्रवेश पर ही रोक लगा दिया गया था। हालाकि कुछ युवक इतने बदतमीज भी दिखे की वो जांच के क्रम में पुलिस जवानों के हाथ से शराब के बोतल छीन कर भागे और दूर जा कर पुलिस के सामने शराब को पिया। ऐसे युवकों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती करती दिखी। लेकिन पुलिस की इसी सख्ती के कारण ही गिरिडीह और बाहर से आए सैलानी नए साल के पिकनिक का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा सक्रिय नजर आए। एसपी कभी खंडोली का भ्रमण करते दिखे। तो कभी उन्हें वॉटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में देखा गया। इधर वाटर फॉल में ही दूसरे राज्यों से सेलानियो ने नए साल के पिकनिक का पूरा मजा उठाया। सैलानी इस दौरान वाटर फॉल में नहाने का लुत्फ उठाया, तो कई लजीज व्यंजन का भी लुत्फ लेते दिखें। कमोबेश, बंनखजो पहाड़ी में ही सैलानियों की भीड़ जुटी, और नए साल को लेकर जश्न मनाते दिखे।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर आज बेंगाबाद में नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें शहादत दिवस में भाग लेने तथा इसकी तैयारी में 7 जनवरी को बेंगाबाद में एक जीबी मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। केंद्र सरकार के पास जन सवालों का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा परिस्थितियों में महेंद्र सिंह के बताए रास्ते से ही जनता का भला हो सकता है। लोगों से बढ़-चढ़कर शहादत दिवस में भाग लेने की अपील की गई।
कहा कि, इसी तैयारी क्रम में पार्टी सदस्यों का नवीकरण भी किया जाएगा। प्रत्येक बूथ में पार्टी ब्रांच का गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, फोदार सिंह, शंभू तुरी, महेंद्र साव, सुखदेव गोस्वामी, राजकिशोर चौधरी, दिनेश राय, मुन्ना तुरी इत्यादि मौजूद थे।
गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए मशीहा बनते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज मंगलवार को बजरियां स्थित अपने आवास पर सदर तहसीलदार कुंवर भूपेंद्र सिंह एवं रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपस्त यूसुफ अंसारी ने सहयोगियों के साथ तीन दर्जन गरीब महिलाओं को रजाईयां बांटने का काम कर दिखाया
उरई (जालौन)। रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपस्त एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण सर्दी से बचाव के लिए असहाय और बेसहारा गरीब दर्जनों महिलाओं अपने आवास पर सदर तहसीलदार उरई कुंवर भूपेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि में रजाईयों का वितरण किया गया। साहितिक एवं पहचान संस्था के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले के नेतृत्व में साहितिक एवं पहचान संस्था के अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्पी, चुन्ना हुसैन रिजवी, साबिर अंसारी, मुन्ना भाई, शब्बीर अंसारी, नासिर अंसारी, रियाज खान, आसिफ अंसार, यामीन अंसारी आदि सहयोगी के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर तहसीलदार कुंवर भूपेंद्र सिंह एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी गुलशन, विटोली, हमीदन, हसीना, सीमा, तबस्सुम, पूजा, ममता, वर्षा, रामदेई, गिरजा, अनीता, आमना, सलमा, आसिया, गुड्डी, राममूर्ति, आसिया, रीना, बिलकीस, छोटी बाई, चुन्नी देवी सहित तीन दर्जन महिलाओं को रजाईयों का वितरण किया।गरीब-असहाय महिलाओं ने रजाई मिलते उनके चेहरों पर खुशी नजर आयी।
kasganj news, kasganjpatrika, kasganj adhikari, kasganj dm,विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00
विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00 Vikash Ke Nam Par Village Dikha 00बसपा सुप्रीमो मायावती की पहचान एक कुशल प्रशासक के रूप में रही है। विरोधी भी इस बात को स्वीकारते है की कानून का राज मायावती के शासनकाल में ही था।
झारखंड गिरिडीह से अजय चौरसिया कि रिपोर्ट साल 2024 के जश्न में डूबा गिरिडीह, लेकिन शराब और कबाब से दूर पूजा अर्चना कर युवाओं ने शुरू किया नए साल की शुरुवात, दुखहरन नाथ, झारखंडधाम में उमड़ी भक्तो की भीड़, तो खंडोली और वाटर फॉल में ही दिखा सैलानियों ने उठाया पिकनिक का मजा।
गिरिडीह
साल 2024 के आगमन की सुबह सोमवार को बेहद खास रहा। क्योंकि इस बार युवाओं ने नए साल की शुरुवात ईश्वर के दर्शन और पूजा अर्चना से किया। मंदिरों में खासी भीड़ रही। अहले सुबह ही ठंड और कोहरे के बीच युवाओं से लेकर युवतियां पूजा अर्चना करती नजर आई। वही दिन चढ़ा और जब सूर्य देव के दर्शन हुए सैलानियों की भीड़ गिरिडीह जिला मुख्यालय के पर्यटन स्थल में दिखना शुरू हुआ। इस दौरान खंडोली डैम के बाद गिरिडीह धनबाद रोड स्थित वाटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में सैलानी जुटे, और नए साल का स्वागत किया। खंडोली डैम में जहा सैलानियों की भीड़ नौका विहार का लुत्फ उठाते दिखे, और पहाड़ से खंडोली का विहंगम दृश्य का नजारा देखा। लेकिन शराब के सेवन को लेकर बेंगाबाद पुलिस सक्रिय रही। क्योंकि खंडोली के मेन रोड में ट्रैफिक पुलिस वाहन जांच अभियान चलाए हुए थी। जिस गाड़ी के चालक और बाइक सवार शराब के नशे में नजर आ रहे थे। उनके खंडोली प्रवेश पर ही रोक लगा दिया गया था। हालाकि कुछ युवक इतने बदतमीज भी दिखे की वो जांच के क्रम में पुलिस जवानों के हाथ से शराब के बोतल छीन कर भागे और दूर जा कर पुलिस के सामने शराब को पिया। ऐसे युवकों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती करती दिखी। लेकिन पुलिस की इसी सख्ती के कारण ही गिरिडीह और बाहर से आए सैलानी नए साल के पिकनिक का पूरा लुत्फ उठाते दिखे। खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा सक्रिय नजर आए। एसपी कभी खंडोली का भ्रमण करते दिखे। तो कभी उन्हें वॉटर फॉल और बनखंजो पहाड़ी में देखा गया। इधर वाटर फॉल में ही दूसरे राज्यों से सेलानियो ने नए साल के पिकनिक का पूरा मजा उठाया। सैलानी इस दौरान वाटर फॉल में नहाने का लुत्फ उठाया, तो कई लजीज व्यंजन का भी लुत्फ लेते दिखें। कमोबेश, बंनखजो पहाड़ी में ही सैलानियों की भीड़ जुटी, और नए साल को लेकर जश्न मनाते दिखे।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस में भाग लेने का निर्णय।
16 जनवरी महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी को लेकर आज बेंगाबाद में नेतृत्वकारी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई, जिसमें शहादत दिवस में भाग लेने तथा इसकी तैयारी में 7 जनवरी को बेंगाबाद में एक जीबी मीटिंग करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मौजूद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि, आम लोग महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। केंद्र सरकार के पास जन सवालों का कोई जवाब नहीं है। मौजूदा परिस्थितियों में महेंद्र सिंह के बताए रास्ते से ही जनता का भला हो सकता है। लोगों से बढ़-चढ़कर शहादत दिवस में भाग लेने की अपील की गई।
कहा कि, इसी तैयारी क्रम में पार्टी सदस्यों का नवीकरण भी किया जाएगा। प्रत्येक बूथ में पार्टी ब्रांच का गठन किया जाएगा।
आज की बैठक में राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, फोदार सिंह, शंभू तुरी, महेंद्र साव, सुखदेव गोस्वामी, राजकिशोर चौधरी, दिनेश राय, मुन्ना तुरी इत्यादि मौजूद थे।
गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए मशीहा बनते नजर आ रहे समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने आज मंगलवार को बजरियां स्थित अपने आवास पर सदर तहसीलदार कुंवर भूपेंद्र सिंह एवं रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपस्त यूसुफ अंसारी ने सहयोगियों के साथ तीन दर्जन गरीब महिलाओं को रजाईयां बांटने का काम कर दिखाया
उरई (जालौन)। रोशनी इलेक्ट्रॉनिक ग्रुप के सरपस्त एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण सर्दी से बचाव के लिए असहाय और बेसहारा गरीब दर्जनों महिलाओं अपने आवास पर सदर तहसीलदार उरई कुंवर भूपेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथि में रजाईयों का वितरण किया गया। साहितिक एवं पहचान संस्था के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी अलमारी वाले के नेतृत्व में साहितिक एवं पहचान संस्था के अध्यक्ष शफीकुर्रहमान कश्पी, चुन्ना हुसैन रिजवी, साबिर अंसारी, मुन्ना भाई, शब्बीर अंसारी, नासिर अंसारी, रियाज खान, आसिफ अंसार, यामीन अंसारी आदि सहयोगी के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर तहसीलदार कुंवर भूपेंद्र सिंह एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी गुलशन, विटोली, हमीदन, हसीना, सीमा, तबस्सुम, पूजा, ममता, वर्षा, रामदेई, गिरजा, अनीता, आमना, सलमा, आसिया, गुड्डी, राममूर्ति, आसिया, रीना, बिलकीस, छोटी बाई, चुन्नी देवी सहित तीन दर्जन महिलाओं को रजाईयों का वितरण किया।गरीब-असहाय महिलाओं ने रजाई मिलते उनके चेहरों पर खुशी नजर आयी।
kasganj news, kasganjpatrika, kasganj adhikari, kasganj dm,विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00
विकास के नाम पर ए गाँव दिखा 00 Vikash Ke Nam Par Village Dikha 00बसपा सुप्रीमो मायावती की पहचान एक कुशल प्रशासक के रूप में रही है। विरोधी भी इस बात को स्वीकारते है की कानून का राज मायावती के शासनकाल में ही था।
Social Plugin