रिपोर्टर नरेंद्र कुमार लोकेशन सिकंदरा स्लग विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत बीसलपुर में हुआ आयोजन एंकर सिकंदरा कानपुर देहात के विका...
Read moreबुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जि...
Read moreफ़िरोज़ाबाद - लक्ष्य चला गांव की ओर,शिक्षा की अलख जगाने। फिरोजाबाद: लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लो...
Read moreजिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति व किसान उत्पादन संगठनों एवं जनपदीय उर्व...
Read moreआज दिनांक- 14.06.2023 को रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में इण्डियन रेडक्रास सोसाईटी जनपद शाखा फिरोजाबाद के सहयोग से प्रातः 09ः00 बजे से ब्लड बै...
Read moreविधायक मनीष असीजा और डीएम ने कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्र-छात्रों को चेक, टेबलेट, मेडल पहनाकर किया सम्मानित। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी ...
Read moreरिपोर्टर नरेंद्र कुमार लोकेशन सिकंदरा
स्लग विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत बीसलपुर में हुआ आयोजन
एंकर सिकंदरा कानपुर देहात के विकासखंड संदलपुर क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदलपुर राहुल तिवारी उर्फ मीनू तिवारी ने लोगों को केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया वहीं ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया बताते चलें कि ग्राम प्रधान मुलायम सिंह पाल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प योजना यात्रा कि जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके यह योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समय बध तरीके से पहुंचे इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभिन्न विभागों सेअधिकारी वा कर्मचारी ने स्टार लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा गांव से शहर तक को समान विकास की रफ्तार दी जाए उन्होंने पक्का मकान जल नल योजना कनेक्शन बिजली कनेक्शन पीएम किसान सम्मन निधि जनधन खाता खुलवाए पीएम फसल योजना उज्ज्वला योजना इतिहास के तहत मिलने वाले लाभ का उल्लेख किया कहा कि देशभर के गांव सैकड़ो परिवारों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाना ना पड़े गांव के एक ही जगह पर सभी सुविधाओं का लाभ मिले और समस्या का समाधान हो इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार पंचायत सहायक शिवम कप्तान किशोर प्रवीण द्विवेदी प्रधानाध्यापक पिंटू ग्राम प्रधान कसोलर छविराम रोहित राजेंद्र मनोहर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद - लक्ष्य चला गांव की ओर,शिक्षा की अलख जगाने।
फिरोजाबाद: लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लोधी आईआरएस ज्वांइट कमिश्नर भारत सरकार की प्रेरणा से अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती के सुअवसर पर ब्लाक जसराना के ग्राम नगला पर्दमन पर बुधवार को लक्ष्य टीम की तरफ से निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
लक्ष्य ब्लाक संरक्षक माधौ सिंह तथा गजाधर सिंह ने फीता काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया।जिलाध्यक्ष अनीश बाबू ने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।ब्लाक अध्यक्ष सुमन राजपूत ने दो अक्टूबर को जसराना में आयोजित होने वाले विशाल शैक्षिक महाकुंभ तथा लक्ष्य प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।साथ ही बालिका शिक्षा पर चर्चा की।ब्लाक कोषाध्यक्ष रविकांत सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा चयन की विस्तृत जानकारी दी।सर्वेश कुमार ने सभी बच्चों को नियमित कोचिंग में पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान लक्ष्य टीम द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पुस्तक वितरण किया।लक्ष्य टीम ने छात्रों व ग्रामवासियों के साथ केक काटकर तथा मिष्ठान वितरण कर वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई।इस अवसर पर बृजमोहन,मनीष,पंकज,नीरज, सुधीर कुमार,भोजराज सिंह ,अमरतलाल, सुरेश चंद्र ,दयाराम , चोब सिंह, श्यामलाल ,भगवान सिंह, एवरन सिंह ,सीमा देवी, चांदनी देवी भामा देवी, सोनमती ,गीतम सिंह आरती, दया सिंह ....... आदि उपस्थित रहे।
संवादाता - सुनील निषाद टूंडला
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति व किसान उत्पादन संगठनों एवं जनपदीय उर्वरक समिति की बैठकें आहूत की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों के उत्पादनों को अच्छा मूल्य दिलाने एवं उनके जीवन में आर्थिक समृद्धि लाने के लिए उन्होने किसानों एवं उनके (एफ पी ओ) किसान उत्पादन संगठनों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति को जाना। उन्होने जनपद मे गठित किसान उत्पादन संगठनों के प्रमुखों से एक-एक कर वार्ता कर उनके संगठन के विस्तार को जाना और उसमें आ रही समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर निस्तारित कराया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की फसलों को उच्च मूल्य दिलानें के लिए फल व सब्जियों को कोल्ड में संरक्षित रखने एवं फूड प्रोसेसिंग सेण्टर बनाने के लिए उप निदेशक कृषि एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भिजवायें। बैठक में टूण्डला के फार्मर प्रोडयूसर लि0 कम्पनी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा मण्डी समिति का लाइसेंस ले लिया गया है, जिसे कृषकों द्वारा उत्पादन की जाने वाली सब्जियों की बिक्री जा रही है। अरांव किसान प्रोडयूसर लि0 कम्पनी द्वारा बताया गया कि उन्होने नाबार्ड द्वारा 3.95 लाख अनुदानित राशि से आलू बीज उत्पादन का कार्य किया है एवं आटा मील खोलने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने सभी एफपीओ अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह ज्यादा से ज्यादा कृषकांे को अपनी कम्पनी में जोड़े जिससे सभी किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय उर्वरक समिति की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 18828 मै0टन यूरिया तथा 5958 मै0 टन डी0ए0पी0 उपलब्ध है। 09 जुलाई 2023 को इफ्को की एक रैक मात्रा 3712 मै0टन डी0ए0पी0 जनपद को प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला कृषि अधिकारी सतत् निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही करते रहें। विके्रता द्वारा जमाखोरी, कालाबाजारी अथवा निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री तथा अन्य उत्पादों की टैगिंग की शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित विके्रता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित उर्वरक कम्पनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह उर्वरक प्लान के अनुसार आवंटित उर्वरकों को समय से आपूर्ति करें, जिससे कि कृषकों की माॅंग के अनुरूप समय से उनको उर्वरक प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति दीदामई, दौंकेली, टूण्डली एवं आशीष खाद भण्डार, रजावली चैराहा को उर्वरक वितरण हेतु प्रयोग में आने वाली पी0ओ0एस0 मशीन वितरित कीं। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम व चतुर्थ, अपर जिला सहकारी अधिकारी, जिला प्रबधंक, पी0सी0एफ0, महा प्रबंधक, जिला सहाकारी बैंक व सभी उर्वरक प्रदायकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों/थोक उर्वक विके्रताओं द्वारा प्रतिभाग किया।
इसके अतिरिक्त मेडीकल कॉलेज में अध्ययरत छात्र-छात्राओ ने डा0 बलवीर सिंह, प्रधानाचार्य, स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद की उपस्थिति में मेडीकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 17 यूनिट रक्तदान किया गया।
एक रक्तदान शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ओम हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ अधोहस्ताक्षरी ने फीता काटकर किया विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार के साथ ब्लड बैंक से डॉ नवीन जैन डॉ सुप्रिया, जितेन्द्र वर्मा मौजूद रहे। जहॉ पर 17 यूनिट रक्तदान किया गया।
ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय सम्बद्ध स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में सभी ािविरों से 75 यूनिट आज रक्तदान प्राप्त हुआ।
उक्त के अतिरिक्त लक्ष्मी ब्लड बैंक सुहाग नगर, फिरोजाबाद एवं लहरी हॉस्पीटल आसफाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन कर 70 यूनिट रक्तदान किया गया।
जनपद फिरोजाबाद के रक्तदाताओ ने रक्तदान शिविरों में पहुॅचकर रक्तदान किया। जिसके लिए अधोहस्ताक्षरी ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक मनीष असीजा और डीएम ने कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्र-छात्रों को चेक, टेबलेट, मेडल पहनाकर किया सम्मानित।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में आयोजित केन्द्र व राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 1745 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान व टेबलेट वितरण तथा 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सीधा प्रोजेक्टर के माध्यम से बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे जनप्रतिनिधियांे क्षेत्रीय सांसद डा0 चन्द्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर व जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की गरीयामयी उपस्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद के मेधावी विद्यार्थियांें को दिखाया गया और उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के कक्षा-10 व कक्षा-12 के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियांे व डीएम द्वारा चेक, टेबलेट, प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कक्षा-10 के छात्र-छात्राआंे में एस आर के इण्टर कॉलेज फिरोजाबाद के नवीन कुमार, फारूख ए आजम हाईस्कूल की अनम, पाली इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद के कृष्णा अग्रवाल, एस एम एस उ0मा0वि0 जसराना के राष्ट्रदीप सिंह, पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इ0कॉलेज शिकोहाबाद के विनीत यादव, श्री दीप सिंह इं0कॉलेज रजावली की कृतिका गौतम, संत ज्ञयानन्द इं0कॉलेज नगला गुलाल के अनमोल शाक्य, फारूख ए आजम हाईस्कूल के अरबना नाज, पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद की अंजली, गार्डेनिया इ0कॉलेज शिकोहाबाद के प्रांशू, सरस्वती विद्या मन्दिर इ0 कॉलेज शिकोहाबाद के आदित्य। इसी प्रकार से कक्षा-12 के नवनीत यादव क्षेत्रीय इं0कॉलेज सिरसागंज, किर्ती राज कान्वेन्ट इं0कॉलेज शिकोहाबाद, चन्दन पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, करीना पं0 राम किशन महाराज इ0कॉलेज इटौरा, अरचिता चौहान एस बी एल इं0कॉलेज खेरगढ़, अनमोल गुप्ता पी आर टी एस इं0कॉलेज शिकोहाबाद, ललिता डी आर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, ज्योति पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, गुंजन श्री कृष्ण आदर्श इं0कॉलेज तिलयानी, पुष्प कुमार लोक राष्ट्रीय इं0कॉलेज जसराना व मुस्तान पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय सासंद डा0 चन्द्रसैन जादौन ने सभी छात्र-छात्राओं केे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे धन्यवाद किया और इसी प्रकार से आगे और मेहनत करने की सलाह दी। सदर विधायक मनीष असीजा ने अपने सम्बोधन में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही है, कडी मेहनत का प्रतिफल अवश्य ही मिलता है चाहंे समय कितना भी लग जाए। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि कक्षा-10 व 12 की परीक्षा में घर के लोगों की बडी अपेक्षाऐं होती है, उसमंे आप लोग अच्छे अंक पाकर परिजनों की अपेक्षाआंे को पूरा करने के साथ-साथ अपना मनोबल भी ऊॅचा किया है। उन्होने किस क्षेत्र में बच्चों को क्या कैरियर बनाना है, इसको तय करें और आवश्यक हो तो इसके लिए कैरियर काउन्सिलिंग भी कराऐं और फिर तय करें। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अशोक अनुरागी ने किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक सहित विद्यालय के प्रबन्धक व प्रिंसिपल, छात्र-छात्राऐं व उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार लोकेशन सिकंदरा
स्लग विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत बीसलपुर में हुआ आयोजन
एंकर सिकंदरा कानपुर देहात के विकासखंड संदलपुर क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदलपुर राहुल तिवारी उर्फ मीनू तिवारी ने लोगों को केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया वहीं ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया बताते चलें कि ग्राम प्रधान मुलायम सिंह पाल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प योजना यात्रा कि जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके यह योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समय बध तरीके से पहुंचे इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभिन्न विभागों सेअधिकारी वा कर्मचारी ने स्टार लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा गांव से शहर तक को समान विकास की रफ्तार दी जाए उन्होंने पक्का मकान जल नल योजना कनेक्शन बिजली कनेक्शन पीएम किसान सम्मन निधि जनधन खाता खुलवाए पीएम फसल योजना उज्ज्वला योजना इतिहास के तहत मिलने वाले लाभ का उल्लेख किया कहा कि देशभर के गांव सैकड़ो परिवारों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाना ना पड़े गांव के एक ही जगह पर सभी सुविधाओं का लाभ मिले और समस्या का समाधान हो इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार पंचायत सहायक शिवम कप्तान किशोर प्रवीण द्विवेदी प्रधानाध्यापक पिंटू ग्राम प्रधान कसोलर छविराम रोहित राजेंद्र मनोहर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद - लक्ष्य चला गांव की ओर,शिक्षा की अलख जगाने।
फिरोजाबाद: लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लोधी आईआरएस ज्वांइट कमिश्नर भारत सरकार की प्रेरणा से अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती के सुअवसर पर ब्लाक जसराना के ग्राम नगला पर्दमन पर बुधवार को लक्ष्य टीम की तरफ से निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
लक्ष्य ब्लाक संरक्षक माधौ सिंह तथा गजाधर सिंह ने फीता काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया।जिलाध्यक्ष अनीश बाबू ने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।ब्लाक अध्यक्ष सुमन राजपूत ने दो अक्टूबर को जसराना में आयोजित होने वाले विशाल शैक्षिक महाकुंभ तथा लक्ष्य प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।साथ ही बालिका शिक्षा पर चर्चा की।ब्लाक कोषाध्यक्ष रविकांत सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा चयन की विस्तृत जानकारी दी।सर्वेश कुमार ने सभी बच्चों को नियमित कोचिंग में पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान लक्ष्य टीम द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पुस्तक वितरण किया।लक्ष्य टीम ने छात्रों व ग्रामवासियों के साथ केक काटकर तथा मिष्ठान वितरण कर वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई।इस अवसर पर बृजमोहन,मनीष,पंकज,नीरज, सुधीर कुमार,भोजराज सिंह ,अमरतलाल, सुरेश चंद्र ,दयाराम , चोब सिंह, श्यामलाल ,भगवान सिंह, एवरन सिंह ,सीमा देवी, चांदनी देवी भामा देवी, सोनमती ,गीतम सिंह आरती, दया सिंह ....... आदि उपस्थित रहे।
संवादाता - सुनील निषाद टूंडला
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति व किसान उत्पादन संगठनों एवं जनपदीय उर्वरक समिति की बैठकें आहूत की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों के उत्पादनों को अच्छा मूल्य दिलाने एवं उनके जीवन में आर्थिक समृद्धि लाने के लिए उन्होने किसानों एवं उनके (एफ पी ओ) किसान उत्पादन संगठनों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति को जाना। उन्होने जनपद मे गठित किसान उत्पादन संगठनों के प्रमुखों से एक-एक कर वार्ता कर उनके संगठन के विस्तार को जाना और उसमें आ रही समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर निस्तारित कराया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की फसलों को उच्च मूल्य दिलानें के लिए फल व सब्जियों को कोल्ड में संरक्षित रखने एवं फूड प्रोसेसिंग सेण्टर बनाने के लिए उप निदेशक कृषि एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भिजवायें। बैठक में टूण्डला के फार्मर प्रोडयूसर लि0 कम्पनी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा मण्डी समिति का लाइसेंस ले लिया गया है, जिसे कृषकों द्वारा उत्पादन की जाने वाली सब्जियों की बिक्री जा रही है। अरांव किसान प्रोडयूसर लि0 कम्पनी द्वारा बताया गया कि उन्होने नाबार्ड द्वारा 3.95 लाख अनुदानित राशि से आलू बीज उत्पादन का कार्य किया है एवं आटा मील खोलने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने सभी एफपीओ अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह ज्यादा से ज्यादा कृषकांे को अपनी कम्पनी में जोड़े जिससे सभी किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय उर्वरक समिति की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 18828 मै0टन यूरिया तथा 5958 मै0 टन डी0ए0पी0 उपलब्ध है। 09 जुलाई 2023 को इफ्को की एक रैक मात्रा 3712 मै0टन डी0ए0पी0 जनपद को प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला कृषि अधिकारी सतत् निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही करते रहें। विके्रता द्वारा जमाखोरी, कालाबाजारी अथवा निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री तथा अन्य उत्पादों की टैगिंग की शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित विके्रता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित उर्वरक कम्पनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह उर्वरक प्लान के अनुसार आवंटित उर्वरकों को समय से आपूर्ति करें, जिससे कि कृषकों की माॅंग के अनुरूप समय से उनको उर्वरक प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति दीदामई, दौंकेली, टूण्डली एवं आशीष खाद भण्डार, रजावली चैराहा को उर्वरक वितरण हेतु प्रयोग में आने वाली पी0ओ0एस0 मशीन वितरित कीं। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम व चतुर्थ, अपर जिला सहकारी अधिकारी, जिला प्रबधंक, पी0सी0एफ0, महा प्रबंधक, जिला सहाकारी बैंक व सभी उर्वरक प्रदायकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों/थोक उर्वक विके्रताओं द्वारा प्रतिभाग किया।
इसके अतिरिक्त मेडीकल कॉलेज में अध्ययरत छात्र-छात्राओ ने डा0 बलवीर सिंह, प्रधानाचार्य, स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद की उपस्थिति में मेडीकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 17 यूनिट रक्तदान किया गया।
एक रक्तदान शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ओम हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ अधोहस्ताक्षरी ने फीता काटकर किया विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार के साथ ब्लड बैंक से डॉ नवीन जैन डॉ सुप्रिया, जितेन्द्र वर्मा मौजूद रहे। जहॉ पर 17 यूनिट रक्तदान किया गया।
ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय सम्बद्ध स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में सभी ािविरों से 75 यूनिट आज रक्तदान प्राप्त हुआ।
उक्त के अतिरिक्त लक्ष्मी ब्लड बैंक सुहाग नगर, फिरोजाबाद एवं लहरी हॉस्पीटल आसफाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन कर 70 यूनिट रक्तदान किया गया।
जनपद फिरोजाबाद के रक्तदाताओ ने रक्तदान शिविरों में पहुॅचकर रक्तदान किया। जिसके लिए अधोहस्ताक्षरी ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक मनीष असीजा और डीएम ने कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्र-छात्रों को चेक, टेबलेट, मेडल पहनाकर किया सम्मानित।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में आयोजित केन्द्र व राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 1745 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान व टेबलेट वितरण तथा 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सीधा प्रोजेक्टर के माध्यम से बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे जनप्रतिनिधियांे क्षेत्रीय सांसद डा0 चन्द्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर व जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की गरीयामयी उपस्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद के मेधावी विद्यार्थियांें को दिखाया गया और उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के कक्षा-10 व कक्षा-12 के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियांे व डीएम द्वारा चेक, टेबलेट, प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कक्षा-10 के छात्र-छात्राआंे में एस आर के इण्टर कॉलेज फिरोजाबाद के नवीन कुमार, फारूख ए आजम हाईस्कूल की अनम, पाली इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद के कृष्णा अग्रवाल, एस एम एस उ0मा0वि0 जसराना के राष्ट्रदीप सिंह, पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इ0कॉलेज शिकोहाबाद के विनीत यादव, श्री दीप सिंह इं0कॉलेज रजावली की कृतिका गौतम, संत ज्ञयानन्द इं0कॉलेज नगला गुलाल के अनमोल शाक्य, फारूख ए आजम हाईस्कूल के अरबना नाज, पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद की अंजली, गार्डेनिया इ0कॉलेज शिकोहाबाद के प्रांशू, सरस्वती विद्या मन्दिर इ0 कॉलेज शिकोहाबाद के आदित्य। इसी प्रकार से कक्षा-12 के नवनीत यादव क्षेत्रीय इं0कॉलेज सिरसागंज, किर्ती राज कान्वेन्ट इं0कॉलेज शिकोहाबाद, चन्दन पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, करीना पं0 राम किशन महाराज इ0कॉलेज इटौरा, अरचिता चौहान एस बी एल इं0कॉलेज खेरगढ़, अनमोल गुप्ता पी आर टी एस इं0कॉलेज शिकोहाबाद, ललिता डी आर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, ज्योति पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, गुंजन श्री कृष्ण आदर्श इं0कॉलेज तिलयानी, पुष्प कुमार लोक राष्ट्रीय इं0कॉलेज जसराना व मुस्तान पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय सासंद डा0 चन्द्रसैन जादौन ने सभी छात्र-छात्राओं केे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे धन्यवाद किया और इसी प्रकार से आगे और मेहनत करने की सलाह दी। सदर विधायक मनीष असीजा ने अपने सम्बोधन में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही है, कडी मेहनत का प्रतिफल अवश्य ही मिलता है चाहंे समय कितना भी लग जाए। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि कक्षा-10 व 12 की परीक्षा में घर के लोगों की बडी अपेक्षाऐं होती है, उसमंे आप लोग अच्छे अंक पाकर परिजनों की अपेक्षाआंे को पूरा करने के साथ-साथ अपना मनोबल भी ऊॅचा किया है। उन्होने किस क्षेत्र में बच्चों को क्या कैरियर बनाना है, इसको तय करें और आवश्यक हो तो इसके लिए कैरियर काउन्सिलिंग भी कराऐं और फिर तय करें। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अशोक अनुरागी ने किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक सहित विद्यालय के प्रबन्धक व प्रिंसिपल, छात्र-छात्राऐं व उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहें।
रिपोर्टर नरेंद्र कुमार लोकेशन सिकंदरा
स्लग विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत बीसलपुर में हुआ आयोजन
एंकर सिकंदरा कानपुर देहात के विकासखंड संदलपुर क्षेत्र के ग्राम बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जहां पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदलपुर राहुल तिवारी उर्फ मीनू तिवारी ने लोगों को केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां के बारे में बताया वहीं ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया बताते चलें कि ग्राम प्रधान मुलायम सिंह पाल के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ सरकार की प्रमुख योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए देशभर में विकसित भारत संकल्प योजना यात्रा कि जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके यह योजनाओं का लाभ सभी लाभार्थियों तक समय बध तरीके से पहुंचे इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बीसलपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभिन्न विभिन्न विभागों सेअधिकारी वा कर्मचारी ने स्टार लगाकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा गांव से शहर तक को समान विकास की रफ्तार दी जाए उन्होंने पक्का मकान जल नल योजना कनेक्शन बिजली कनेक्शन पीएम किसान सम्मन निधि जनधन खाता खुलवाए पीएम फसल योजना उज्ज्वला योजना इतिहास के तहत मिलने वाले लाभ का उल्लेख किया कहा कि देशभर के गांव सैकड़ो परिवारों को किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाना ना पड़े गांव के एक ही जगह पर सभी सुविधाओं का लाभ मिले और समस्या का समाधान हो इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार पंचायत सहायक शिवम कप्तान किशोर प्रवीण द्विवेदी प्रधानाध्यापक पिंटू ग्राम प्रधान कसोलर छविराम रोहित राजेंद्र मनोहर सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे
बुंदेलखंड दीवारी प्रतियोगी का हुआ आयोजन
बिकाश खंड मुस्करा हमीरपुर मे
हर वर्ष की भांति ग्राम शिवनी मे दीवारी प्रीतियोगिता का हुआ आयोजन जिसमे मुख्य अतिथिरहे जिला पंचायत सदस्य पाराशन जालौन रणविजय निषाद विदित हो की दो दिवसीय मेला एवं दंगल का आयोजन
प्रतिवर्ष 25और 26 दिसंबर होता है जिसमे 25दिसंबर को दंगल एवं रात्रि मे रामलीला और 26दिसंबर को दीवारी बाहर की टीमों द्वारा बिसाल आयोजन हुआ जिसमे मुख्य अतिथि रणविजय निषाद जिला पंचायत सदस्य परसन जालौन ने फीता काटकर दीवारी का सुभारम्भ किया जिसमे बिलगाव. बौखर शिवनी एवं मवई महिला दीवारी टीमों ने अपना प्रदर्शन किया जिसमे राजेश विश्वकर्मा प्रधान करगांव मंप्यारे प्रधान मिहुना बबुलु महाराज बसवारी जगतसिंह राजपूत बसवारी धरम वचन सिंह अध्यापक मनीष यादव पंचायत सहायक पियूष यादव राठ नीरज निषाद साइलेन्द्र राजपूत बालेन्द्र राजपूत उपेंद्र राजपूत दिलीप यादव शिवनी एवं भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे देवबचन यादव प्रधान शिवनी ने सभी लोगो का आभार किया
राजेश यादव की रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद - लक्ष्य चला गांव की ओर,शिक्षा की अलख जगाने।
फिरोजाबाद: लोधी क्षत्रिय एम्पलाइज एसोसिएशन लक्ष्य के राष्ट्रीय संयोजक अमरपाल सिंह लोधी आईआरएस ज्वांइट कमिश्नर भारत सरकार की प्रेरणा से अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती के सुअवसर पर ब्लाक जसराना के ग्राम नगला पर्दमन पर बुधवार को लक्ष्य टीम की तरफ से निःशुल्क नवोदय कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।
लक्ष्य ब्लाक संरक्षक माधौ सिंह तथा गजाधर सिंह ने फीता काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया।जिलाध्यक्ष अनीश बाबू ने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।ब्लाक अध्यक्ष सुमन राजपूत ने दो अक्टूबर को जसराना में आयोजित होने वाले विशाल शैक्षिक महाकुंभ तथा लक्ष्य प्रतिभा सम्मान समारोह व कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों को प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।साथ ही बालिका शिक्षा पर चर्चा की।ब्लाक कोषाध्यक्ष रविकांत सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा चयन की विस्तृत जानकारी दी।सर्वेश कुमार ने सभी बच्चों को नियमित कोचिंग में पढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान लक्ष्य टीम द्वारा नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पुस्तक वितरण किया।लक्ष्य टीम ने छात्रों व ग्रामवासियों के साथ केक काटकर तथा मिष्ठान वितरण कर वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती मनाई।इस अवसर पर बृजमोहन,मनीष,पंकज,नीरज, सुधीर कुमार,भोजराज सिंह ,अमरतलाल, सुरेश चंद्र ,दयाराम , चोब सिंह, श्यामलाल ,भगवान सिंह, एवरन सिंह ,सीमा देवी, चांदनी देवी भामा देवी, सोनमती ,गीतम सिंह आरती, दया सिंह ....... आदि उपस्थित रहे।
संवादाता - सुनील निषाद टूंडला
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति व किसान उत्पादन संगठनों एवं जनपदीय उर्वरक समिति की बैठकें आहूत की गयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों के उत्पादनों को अच्छा मूल्य दिलाने एवं उनके जीवन में आर्थिक समृद्धि लाने के लिए उन्होने किसानों एवं उनके (एफ पी ओ) किसान उत्पादन संगठनों के साथ बैठक कर उनकी प्रगति को जाना। उन्होने जनपद मे गठित किसान उत्पादन संगठनों के प्रमुखों से एक-एक कर वार्ता कर उनके संगठन के विस्तार को जाना और उसमें आ रही समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर निस्तारित कराया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों की फसलों को उच्च मूल्य दिलानें के लिए फल व सब्जियों को कोल्ड में संरक्षित रखने एवं फूड प्रोसेसिंग सेण्टर बनाने के लिए उप निदेशक कृषि एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भिजवायें। बैठक में टूण्डला के फार्मर प्रोडयूसर लि0 कम्पनी के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा मण्डी समिति का लाइसेंस ले लिया गया है, जिसे कृषकों द्वारा उत्पादन की जाने वाली सब्जियों की बिक्री जा रही है। अरांव किसान प्रोडयूसर लि0 कम्पनी द्वारा बताया गया कि उन्होने नाबार्ड द्वारा 3.95 लाख अनुदानित राशि से आलू बीज उत्पादन का कार्य किया है एवं आटा मील खोलने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है, जिलाधिकारी ने सभी एफपीओ अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह ज्यादा से ज्यादा कृषकांे को अपनी कम्पनी में जोड़े जिससे सभी किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी द्वारा जनपदीय उर्वरक समिति की समीक्षा बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 18828 मै0टन यूरिया तथा 5958 मै0 टन डी0ए0पी0 उपलब्ध है। 09 जुलाई 2023 को इफ्को की एक रैक मात्रा 3712 मै0टन डी0ए0पी0 जनपद को प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला कृषि अधिकारी सतत् निरीक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही करते रहें। विके्रता द्वारा जमाखोरी, कालाबाजारी अथवा निर्धारित दर से अधिक दरों पर बिक्री तथा अन्य उत्पादों की टैगिंग की शिकायत मिलने पर तत्काल संबंधित विके्रता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित उर्वरक कम्पनी प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वह उर्वरक प्लान के अनुसार आवंटित उर्वरकों को समय से आपूर्ति करें, जिससे कि कृषकों की माॅंग के अनुरूप समय से उनको उर्वरक प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने साधन सहकारी समिति दीदामई, दौंकेली, टूण्डली एवं आशीष खाद भण्डार, रजावली चैराहा को उर्वरक वितरण हेतु प्रयोग में आने वाली पी0ओ0एस0 मशीन वितरित कीं। बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चैहान, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम व चतुर्थ, अपर जिला सहकारी अधिकारी, जिला प्रबधंक, पी0सी0एफ0, महा प्रबंधक, जिला सहाकारी बैंक व सभी उर्वरक प्रदायकर्ता कम्पनियों के प्रतिनिधियों/थोक उर्वक विके्रताओं द्वारा प्रतिभाग किया।
इसके अतिरिक्त मेडीकल कॉलेज में अध्ययरत छात्र-छात्राओ ने डा0 बलवीर सिंह, प्रधानाचार्य, स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद की उपस्थिति में मेडीकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 17 यूनिट रक्तदान किया गया।
एक रक्तदान शिविर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा ओम हॉस्पिटल में आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ अधोहस्ताक्षरी ने फीता काटकर किया विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक कुमार के साथ ब्लड बैंक से डॉ नवीन जैन डॉ सुप्रिया, जितेन्द्र वर्मा मौजूद रहे। जहॉ पर 17 यूनिट रक्तदान किया गया।
ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय सम्बद्ध स्वषासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में सभी ािविरों से 75 यूनिट आज रक्तदान प्राप्त हुआ।
उक्त के अतिरिक्त लक्ष्मी ब्लड बैंक सुहाग नगर, फिरोजाबाद एवं लहरी हॉस्पीटल आसफाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन कर 70 यूनिट रक्तदान किया गया।
जनपद फिरोजाबाद के रक्तदाताओ ने रक्तदान शिविरों में पहुॅचकर रक्तदान किया। जिसके लिए अधोहस्ताक्षरी ने सभी रक्तदाताओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक मनीष असीजा और डीएम ने कक्षा 10 व 12 के मेधावी छात्र-छात्रों को चेक, टेबलेट, मेडल पहनाकर किया सम्मानित।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में आयोजित केन्द्र व राज्य स्तरीय बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले प्रदेश के 1745 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान व टेबलेट वितरण तथा 18 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के भवनों व 125 विज्ञान प्रयोगशालाओं का लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सीधा प्रोजेक्टर के माध्यम से बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे जनप्रतिनिधियांे क्षेत्रीय सांसद डा0 चन्द्रसैन जादौन, सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर व जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की गरीयामयी उपस्थिति में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद के मेधावी विद्यार्थियांें को दिखाया गया और उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद के कक्षा-10 व कक्षा-12 के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियांे व डीएम द्वारा चेक, टेबलेट, प्रमाण पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले कक्षा-10 के छात्र-छात्राआंे में एस आर के इण्टर कॉलेज फिरोजाबाद के नवीन कुमार, फारूख ए आजम हाईस्कूल की अनम, पाली इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद के कृष्णा अग्रवाल, एस एम एस उ0मा0वि0 जसराना के राष्ट्रदीप सिंह, पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इ0कॉलेज शिकोहाबाद के विनीत यादव, श्री दीप सिंह इं0कॉलेज रजावली की कृतिका गौतम, संत ज्ञयानन्द इं0कॉलेज नगला गुलाल के अनमोल शाक्य, फारूख ए आजम हाईस्कूल के अरबना नाज, पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज शिकोहाबाद की अंजली, गार्डेनिया इ0कॉलेज शिकोहाबाद के प्रांशू, सरस्वती विद्या मन्दिर इ0 कॉलेज शिकोहाबाद के आदित्य। इसी प्रकार से कक्षा-12 के नवनीत यादव क्षेत्रीय इं0कॉलेज सिरसागंज, किर्ती राज कान्वेन्ट इं0कॉलेज शिकोहाबाद, चन्दन पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, करीना पं0 राम किशन महाराज इ0कॉलेज इटौरा, अरचिता चौहान एस बी एल इं0कॉलेज खेरगढ़, अनमोल गुप्ता पी आर टी एस इं0कॉलेज शिकोहाबाद, ललिता डी आर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, ज्योति पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद, गुंजन श्री कृष्ण आदर्श इं0कॉलेज तिलयानी, पुष्प कुमार लोक राष्ट्रीय इं0कॉलेज जसराना व मुस्तान पुरातन सरस्वती विद्या मन्दिर इं0कॉलेज शिकोहाबाद को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में क्षेत्रीय सासंद डा0 चन्द्रसैन जादौन ने सभी छात्र-छात्राओं केे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे धन्यवाद किया और इसी प्रकार से आगे और मेहनत करने की सलाह दी। सदर विधायक मनीष असीजा ने अपने सम्बोधन में अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नही है, कडी मेहनत का प्रतिफल अवश्य ही मिलता है चाहंे समय कितना भी लग जाए। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि कक्षा-10 व 12 की परीक्षा में घर के लोगों की बडी अपेक्षाऐं होती है, उसमंे आप लोग अच्छे अंक पाकर परिजनों की अपेक्षाआंे को पूरा करने के साथ-साथ अपना मनोबल भी ऊॅचा किया है। उन्होने किस क्षेत्र में बच्चों को क्या कैरियर बनाना है, इसको तय करें और आवश्यक हो तो इसके लिए कैरियर काउन्सिलिंग भी कराऐं और फिर तय करें। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन अशोक अनुरागी ने किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक सहित विद्यालय के प्रबन्धक व प्रिंसिपल, छात्र-छात्राऐं व उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहें।
Social Plugin